मुंबई लक्ष्मी न्यूज 24 : Breaking News
बॅरक नंबर 1093, ओ टि सेक्शन उल्हासनगर 3 में टि गेटर का अवैध निर्माण जोर शोर से चल रहा है, वही बाजु में कालानी डाक्टर के बाजु में बन रहे आर सी सी निर्माण में बाधा बन रहे जिंदा पीपल के पेड़ की छंटाई कि गई है, उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त साहब से निवेदन है कि टि गेटर के अवैध निर्माण और झाड छांटने वालो पर जल्द से जल्द योग्य कार्यवाई करें ।।
काशिनाथ बांदेकर मुख्य संपादक मुंबई लक्ष्मी न्यूज 24।।