Breaking News
उल्हासनगर 3 दसेरा मैदान, रामायण नगर के सामने द्वारकाधाम ईमारत जो पूरी तरह धोकादायक हो चुकी है, उसका अगला चारों मालों की बाल्कनी का हिस्सा आज गिर गया,
घटनास्थल पर प्रशासन मौजूद है, इलाके की बिजली बंद की गई है।
इसके पहले भी वहां हादसा हो चुका है, स्लैब झुक गया है, इमारत के अंदर आयेदिन कुछ ना कुछ गिरते रहता है, बावजूद दोनों विंग में लोग रह रहे है,
उल्हासनगर महानगर पालिका प्रशासन से निवेदन है कि बरसातकाल मे कोई बड़ा हादसा होने के पहले इमारतवासीयों को सुरक्षित जगह स्थलांतर करें और ईमारत खाली करवाएं अन्यथा बड़े पैमाने पर जानमाल की हानी हो सकती है ।