बेरेकीग निउज बेरेक नंबर ७३२जेकप कंपाउंड पंजाबी कोलोनी गुरु द्वारा के पिछे तिन चार अनाधिकृत बाधकाम प्रभाग समीती क्र २ के अंतर्गत चालू है पर सोचने वाली बात यह है कि सोनु चोहान नाम का आदमी है जो कहता है कि राजु मोरे साहब ने मुझे कहा कि कोई भी व्यक्ति आता है तो मेरा नाम बताओं राजु मोरे साहब का काम हैं क्या राजु मोरे मुकादम है या प्रभाग अधिकारी या फिर आयुक्त साहब क्या है एक मुकादम फिर केसे एक मुकादम का लें रहा है क्या राजु मोरे मुकादम का इस काम में पार्टनर तो नहीं या फिर अधिकारी भी शामिल हैं मेरी उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त मुख्यालय से और अ बा नि वी उपायुक्त ज़मीर लेगनेकर साहब से नम्र विनंती है कि इन तीनों चारों काम पर तोडक कारवाई करके संबंधीत मुकादम ओर ठेकेदार व धर मालिक पर एम आर टिपी गुन्हा दाखिल करें यह मेरी उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त मुख्यालय से नम्र विनंती है और उपायुक्त मुख्यालय ज़मीर लेगनेकर साहब से नम्र विनंती है 🙏🙏🙏🙏